हमारा मकसद – सही इस्लामी जानकारी को आम करना है
IslamicUstad.com एक इस्लामिक जानकारी की डिजिटल वेबसाइट है, जहाँ हर उम्र और तबके के लोग दीन-इस्लाम की सही तालीम को आसानी से समझ सकते हैं। इस वेबसाइट का मकसद यह है कि इस्लामी अहकामात और मसाइल को कुरआन और सही हदीस की रौशनी में आम किया जाए।
हमारी वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित विषयों पर मालूमात मिलेगी:
नमाज़ के फराइज़ और सुन्नतें
रोज़ा और उसके अहकाम
ज़कात की अहमियत और मसाइल
हज और उमरा से जुड़ी रहनुमाई
इस्लामी अख़लाक़ (नैतिकता)
इस्लामी सवाल-जवाब (Q&A)
बच्चों और औरतों की इस्लामी तालीम
दुआएँ, कलिमे, और ज़िक्र
हमारी वेबसाइट के बारे में जानिए
इस्लामिक उस्ताद.कॉम को नुरुल हुदा नदवी ने शुरू किया है, जिनका मकसद है कि हर मुसलमान तक सही, आसान और भरोसेमंद इस्लामी जानकारी पहुँचे। इस वेबसाइट के पीछे कोई टीम नहीं है, बल्कि यह अकेली कोशिश है अल्लाह की रज़ा के लिए।
हमारी कोशिश है
हमारी पूरी कोशिश होती है कि जो भी जानकारी दी जाए वह सही किताबें और लम्हों और रहनुमाओं की तस्दीक के बाद ही पेश किया जाए | फिर भी अगर हमसे कोई गलती हो जाती है या हमारी वेबसाइट में कहीं आपको कुछ गलत दिखाता है तो आप हमको जरूर बताएं ताकि हम उसे गलती को सुधार सकें|
हमसे जुड़े
अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे कोई सवाल करना चाहते हैं यह हमारी आर्थिक इमदाद करना चाहते हैं तो आप बेइज्जती रख हमसे जुड़ सकते हैं
